Three Army men and a BSF jawan were killed in an encounter that broke out on Sunday morning, after terrorists tried to infiltrate the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir’s Machil sector in Kupwara district. Three militants were also gunned down by the security forces, a defence spokesperson said in a statement.
भारतीय सेना के जांबाजों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इस ऑपरेशन में देश के लिए चार जवान कुर्बान हो गए। इनमें आर्मी के एक कैप्टन समेत दो जवान और बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
#JammuKashmir #MachilSector #OneindiaHindi